किशनगंज जिले के चार विधान सभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है।नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अलग अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ।उसी क्रम में AIMIM पार्टी से कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से सरवर आलम ने नामांकन दाखिल किया ।
नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया।गौरतलब हो कि बीते विधान सभा चुनाव में उनके पिता मो शाहिद आलम ने राजद की टिकट से भाग्य आजमाया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली ।
वही इस बार सरवर आलम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे है।नामांकन दाखिल करने के बाद श्री आलम ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें सेवा का मौका देती है तो वो उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
वही शाहिद आलम ने कहा कि क्षेत्र में नौजवानों का बोलबाला है और इसीलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया एवं बेटे को मैदान में उतारा है ।इस मौके पर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया
