टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत स्थित कजलेटा में श्री श्री 108 संत शिरोमणि स्वामी शिवनारायण जी संत समाज के द्वारा 16 वाँ किशनगंज जिला अखिल महाअधिवेशन रविवार से शुरू हो गया है।मालूम हो कि दो दिवसीय महाधिवेशन रविवार की प्रातःकालीन सत्संग के साथ आरम्भ हो गया है।इस महाधिवेशन के प्रातःकालीन व संध्या कालीन सत्संग में स्वामी शिवनारायण जी संत समाज के वर्तमान संत बाबा अमरजीत साहेब जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि मनुष्य जन्म भाग्य से मिलता है।

इस तन के लिए भगवान भी लालायित रहते हैं।इस तन में रहकर भक्ति साधन,तप, योग,ध्यान और सत्कर्म कर सकते हैं।इसके माध्यम से ही आत्मा का मिलन परमात्मा से हो सकता है।सतगुरु की कृपा जिस जीव पर पड़ जाय उसका कल्याण हो जाता है।
यह महाधिवेशन 26 से 27 फरवरी की संध्या काल तक चलेगा।जिसे लेकर सत्संग संस्था से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है।सत्संग समिति के सदस्य जीवेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस अधिवेशन में संत शिरोमणि स्वामी शिवनारायण जी संत समाज के वर्तमान संत बाबा अमरजीत साहेब जी महाराज,बाबा मंगला सिंह, बाबा फतेह खाँ, बाबा जुल्फकार सहित अन्य सूफी संतों का आगमन हुआ है।
जिनके द्वारा भजन, कीर्तन, ध्यान, स्तुति सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय कीर्तन मंडली के द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी जा रही है।भक्तों के लिए महा प्रसाद की व्यवस्था की गयी है।श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए भव्य पंडाल लगाया गया है।अधिवेशन को लेकर ग्रामीणों में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामीण भी साफ- सफाई सहित अन्य कार्यों में जुटे हुए हुए हैं।आयोजको ने बताया कि इस महाधिवेशन में बिहार,नेपाल के तराई क्षेत्र एवं बंगाल सहित अन्य स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।

