किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गट्टानी कंपलेक्स तेघरिया में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र" किशनगंज चेस अकैडमी "में रविवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक बालक-बालिका प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा उक्त केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता के जूनियर बालक विभाग में संयम अग्रवाल, जूनियर बालिका विभाग में आस्था अग्रवाल एवं ओपन विभाग में देव कुमार चैंपियन बने। इस प्रतियोगिता में पूर्ण दोकानिया, अपेक्षा सिंह एवं रमेश साहा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
जबकि अजितेश साहा ,अंश पारीक, अर्णव आनंद एवं मानव तामांग को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। विजेता खिलाड़ियों को संघ के वरीय उपाध्यक्ष बिमल मित्तल ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री मित्तल ने कहा कि बच्चों के लिए शतरंज खेलना एक उच्च कोटि का संस्कार है, जिसे विकसित किया जाना चाहिए। मौके पर संघ के अन्य उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी , श्रीमती सारिका दोकानिया एवं अन्य उपस्थित थे। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ,सहायक सचिव रोहन कुमार, मुकेश कुमार, अमन कुमार गुप्ता एवं प्रत्यूष कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।