किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणब मिश्रा
आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया दिघलबैंक में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का शनिवार को आयोजन किया गया।विभागीय निर्देश के आलोक में वर्ग सप्तम के बच्चों के अभिभावकों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस संगोष्ठी का मुख्य थीम बच्चों को विज्ञान विषय में अधिक से अधिक रूचि हो पर चर्चा की गई।
साथ ही कुछ बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों के द्वारा निबंधों का वाचन किया गया। अभिभावकों के समक्ष टीएलएम का भी प्रदर्शन किया गया।
बैठक में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह , बीआरपी राहुल कुमार मानव, शिक्षक राजेश कुमार सिंह, मामूर अनवर, राजेश्वरी कुमारी, उमेश प्रसाद सिंह, कुमारी प्रेमप्रभा ,ममता कुमारी ,बबीता कुमारी ,उमा कुमारी मारिया नाज, मोना कुमारी, रितेश कुमार ,मेघनाथ कोनाई एवं बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे।