थाना में जमीनी मामलो के निपटारे के लिए जनता दरबार का हुआ आयोजन , कुल 11 मामलो का हुआ निपटारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया/किशनगंज/राज कुमार

पोठिया तथा पहाड़कट्टा थाना परिसर में हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर अंचलाधिकारी निष्चल प्रेम के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य रूप से पोठिया थाना में थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार सीआई अरुण पांडेय तथा पहाड़कट्टा थाना में थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, आरओं धीरज प्रकाश, राजस्व कर्मचारी आशुतोष कुमार सहित अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित हुए। पोठिया जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े नए 11 आवेदन प्राप्त हुए शेष पूर्व से लंबित मामले चले आ रहे थे।

वहीं पुराने 2 व नए 9 मामलों को जोड़कर शनिवार को कुल 11 फरियादियों की फरीयाद का निष्पादन जनता दरबार में त्वरित किया गया।वहीं बाकी बची 2 मामलों को आगामी जनता दरबार हेतु दर्ज किया किया गया। वही पहाड़कट्टा थाना में कुल पांच मामलो में सुनवाई हुई जिसमे दो पुराने और दो नये कुल चार मामलो का निष्पादन किया गया ।

जिसमे एक मामला लंबित रह गया। सीआई अरुण पांडेय तथा आरओं धीरज प्रकाश की अध्यक्षता में बारी-बारी से दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामलों का निष्पादन किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे।सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए।इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है।इस मौके पर मुख्य रूप से एसआई आशुतोष मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

थाना में जमीनी मामलो के निपटारे के लिए जनता दरबार का हुआ आयोजन , कुल 11 मामलो का हुआ निपटारा

error: Content is protected !!