Search
Close this search box.

पूर्णिया में बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,देश की आजादी को नही जानते पीएम मोदी और अमित शाह,जोर्ज फर्नांडिस और शरद यादव पर भी दी सफाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

2024 में बीजेपी को 100 सीट भी नही मिलेगा -नीतीश

डेस्क: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आज महागठबंधन के द्वारा रैली का आयोजन किया गया । जहा महागठबंधन में शामिल कांग्रेस,राजद ,माले ,सीपीएम सहित तमाम दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए ।रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और  कहा की हर चीज पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है ।उन्होंने कहा की मीडिया में हम लोग का सिर्फ आज छपेगा लेकिन उन्ही लोगो का छपता रहता है ।

श्री कुमार ने कहा की पूर्णिया में आ कर अमित शाह ने बड़े बड़े दावे किए  एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई लेकिन कोई काम नही हुआ । उन्होने कहा की एक लाख 25 हजार करोड़ देने की घोषणा की गई लेकिन सिर्फ 59 हजार करोड़ दिया गया।  जबकि हमलोग ने जमीन उपलब्ध करवाया है उनके नेता सिर्फ झूठ बोलने का करते है । श्री कुमार ने कहा की आज भी अमित शाह बिहार आए हैं हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे उनका यही काम है ।लेकिन हमलोग काम करने में विश्वास रखते हैं।

श्री कुमार ने कहा की अगर हम सभी एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी को 100 सीट भी नही मिलेगा। उन्होंने कहा की एकजुट नहीं हुए तो ये लोग देश का बटवारा करवा देंगे।वही श्री कुमार ने स्वतंत्रता आंदोलन की भी चर्चा की और कहा की इनलोगो का आजादी की लड़ाई में कितना योगदान रहा यह बात सभी जानते है। इन लोगो को आजादी की लड़ाई की कोई जानकारी नहीं है।श्री कुमार ने स्व अटल बिहारी वाजपेई का उल्लेख करते हुए कहा की 2013 में मैंने आडवाणी जी को पीएम घोषित करने की बात कही थी लेकिन जब दूसरे व्यक्ति को आगे कर दिया तो हम अलग हो गए ।वही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप भी बीजेपी पर लगाया। श्री कुमार ने कहा हम साथ थे लेकिन विधान सभा चुनाव में हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश की गई ।

श्री कुमार ने कहा की मेरी एक ही ख्वाहिश है की जनता के हित में काम करे और इसके लिए योजनाएं चलाई जा रही है । श्री कुमार ने अपने संबोधन में जोर्ज फर्नांडिस और शरद यादव का भी जिक्र किया और कहा की हमारे ऊपर धोखा देने का आरोप लगाते है जबकि जनता दल से जब अलग हुए तो जोर्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में ही अलग हुए और शरद यादव अगर हमसे दूर हुए तो उसकी वजह बीजेपी थी लेकिन बाद में शरद यादव भी हमारे साथ आए और उनके बेटे आज यहां मौजूद है ।

सीएम ने बीजेपी पर अटल बिहारी वाजपेई,लाल कृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,अरुण जेटली को भूलने का आरोप लगाया साथ ही कहा की ये लोग बापू को भी भूलवा देंगे ।अमित शाह और नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए उन्होंने दोनो नेताओ को नौसिखिया बताया और कहा की 2001 से ये लोग राजनीति में आए है इन्हे कोई जानकारी नहीं है। वही उन्होंने कहा की इनके साथ जो भी जाता है उसे धोखा देते है आखिर जीतन राम मांझी को लेकर गए थे उन्हें क्या दिया बताए।वही उन्होंने एआईएमआईएम का बिना नाम लिए कहा की ये बीजेपी के साथ है और धुर्वीकरण के लिए सिर्फ बयान देते है इनलोगो से सावधान रहे। क्योंकि ये लोग बीजेपी के कहने पर अनाप शनाप बयान देते हैं।

  श्री कुमार ने कहा कि अलग होने के बाद फोन आया हमने बात नही किया। श्री कुमार ने अपने संबोधन में सीमांचल को अलग राज्य बनाने की चर्चाओं का भी जिक्र किया और कहा की ये लोग चाहते है की चार जिला को अलग कर देंगे लेकिन ऐसा हमलोग होने नही देंगे । श्री कुमार ने कहा की आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ये लोग बहुत कुछ लिखते है लेकिन जब जवाब दिया जाता है तो उसे भी रोकने का काम कर रहे हैं ।

श्री कुमार ने बीजेपी पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए सभी से एकजुट रहने की अपील की ।वही उन्होंने जातीय जनगणना, विशेष राज्य का दर्जा ,शिक्षक बहाली का भी अपने संबोधन में जिक्र किया और कहा की जातीय जनगणना से सभी वर्गो को लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा की जल्द ही शिक्षको की बहाली होगी और शिक्षको का वेतन भी बढ़ाया जाएगा।

श्री कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपने हित के लिए काम कर रहे है और 2024 में जब इनकी सरकार जायेगी तब पता चलेगा की इन लोगो ने क्या क्या किया है और तब मीडिया भी एक्सपोज करेगी।वही सीएम ने अंत में सभी से एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ गोलबंद होने की अपील की।रैली में  उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,दीपांकर भट्टाचार्य,मनोज झा सहित गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेता और मंत्री मौजूद रहे।

पूर्णिया में बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,देश की आजादी को नही जानते पीएम मोदी और अमित शाह,जोर्ज फर्नांडिस और शरद यादव पर भी दी सफाई 

× How can I help you?