शराब के नशे में दस पियक्कड़ गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एन एच 27 स्थित मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की सक्रियता को देख कर अब पियक्कड़ों ने ग्रामीण रास्ते का सहारा ले लिया है। ताकि विभाग की नजरों से बचा जा सके। लेकिन अब उत्पाद विभाग की टीम भी तू डाल डाल तो मैऔ पात पात की तर्ज पर ग्रामीण रास्तों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। टीम ने बालूचुक्का के समीप जाल बिछा कर बंगाल में शराब का सेवन कर किशनगंज में प्रवेश कर रहे 10 पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर धरमगंज निवासी रंजीत पासवान, बनगांव बहादुरगंज निवासी सबा करीम व नन्हे, रूईया निवासी नियाज राजा, मोतीहारा निवासी मोहीबुर्रहमान, घोरधप्पा बनवारी निवासी मो.युसुफ, सागवानबाड़ी निवासी मुबारक हुसैन, लोधाबाड़ी चुरली निवासी गौतम चौहान, फुलवारी निवासी राकेश कुमार मंडल और विरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई