Search
Close this search box.

किशनगंज में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा,सीएम ने विकास योजनाओं का लिया जायजा,कई योजनाओं का किया उद्घाटन ,तालाब में हंस छोड़ कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीएम नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के 19वे दिन हवाई मार्ग से किशनगंज पहुंचे ।मालूम हो की सीएम नीतीश कुमार सर्वप्रथम भेड़िया डांगी स्थित रेशम धागा उत्पादन केंद्र पहुंचे जहा उन्होंने रेशम धागा उत्पादन का जायजा लिया यहां मौजूद जीविका दीदियों से उन्होंने उत्पादन संबंधी जानकारी प्राप्त की। वही सीएम ने यहां जनसंवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया ।जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

ग्रामीणों की समस्याओं से सीएम अवगत हुए । तत्पश्चात सीएम नीतीश कुमार डेरा मारी पंचायत सरकार भवन पहुंचे और पंचायत सरकार भवन में नव निर्मित तालाब का उद्घाटन किया साथ ही यहां उन्होंने लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया ।वही ग्रामीणों से सीएम ने मुलाकात की ।इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे जिनके द्वारा सीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।सीएम ने यहां जल जीवन हरियाली योजना के तहत नव निर्मित तालाब का फीता काटकर और गुब्बारा उड़ा कर उद्घाटन किया ।सीएम तालाब देखकर काफी प्रसन्न दिखे।


इस दौरान उनके साथ मंत्री जमा खान,विजय चौधरी ,संजय झा ,अशोक चौधरी के साथ साथ कई विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे ।सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगो की समस्याओं को सुना और उसके निदान का भरोसा उनके द्वारा दिया गया है।सीएम यहां से खगड़ा में नव निर्मित सम्राट अशोक भवन के लिए रवाना हुए जहा वो जीविका दीदियों के साथ बैठक कर रहे हैं।सीएम के दौरे को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

किशनगंज में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा,सीएम ने विकास योजनाओं का लिया जायजा,कई योजनाओं का किया उद्घाटन ,तालाब में हंस छोड़ कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश ।

× How can I help you?