Search
Close this search box.

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सीएम को सौंपा चौदह सूत्री मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किशनगंज जिला समाधान यात्रा से लौटने के क्रम में खगड़ा हवाई अड्डा पर चौदह सूत्री मांगपत्र सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की ।श्री आलम ने किशनगंज जिला अन्तर्गत अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी में सृजित 52पदों पर बहाली प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल 2023 से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने ,किशनगंज जिले में बीएड एवं ला की पढ़ाई प्रारंभ करने ,महानन्दा बेसिन फेज -2के तेहत बनने वाले 199.95 कि मी बांध के अन्दर पड़ने वाले गांवों/बसावटों को जलमग्न होने से बचाने,सुरजापुरी मुस्लिम को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने के साथ साथ किशनगंज सदर अस्पताल में ICU बेड उपलब्ध कराने ,खरखरी -भेरभेरी घाट, निश्चितपुर घाट में महानन्दा नदी में पुल निर्माण।असुरा -निशंदरा घाट एंव मटियारी घाट में कनकई नदी में पुल निर्माण,पूर्णिया जिला अन्तर्गत अमौर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ी एवं रसैली घाट पर अधूरे पूल निर्माण कार्य को पूरा करने

,कोचाधामन प्रखंड के महानन्दा पुल पश्चिमी तटबंध से पाटकोई पंचायत के कद्दूबारी तक महानन्दा नदी के किनारे तटबंध निर्माण एवं असुरा पश्चिम से नया टोला लायतोर कनकई नदी के किनारे तटबंध निर्माण,किशनगंज जिला अन्तर्गत बहादुरगंज से टेढ़ागाछ पथ निर्माण विभाग की सड़क के चौरीकरण एवं डेमार्केट से जियापोखर भाया पौवाखाली पथ निर्माण विभाग की सड़क के चौरीकरण एवं मजबूतीकरण,DB -50 रहमतपारा – शाहनगरा 44 किमी निर्माणाधीन पथ निर्माण विभाग की सड़क का नामांकरण मरहूम सांसद मौलाना असरारूल हक कास्मी के नाम पर करने एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड,।

पटना के अध्यक्ष पद पर जल्द किसी योग्य व्यक्ति का मनोनयन करने ,राज्य योजना के अधीन किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में स्वीकृत विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण,
किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय कैरी बीरपुर एवं मध्य विद्यालय मोहनमारी को हाई स्कूल में अपग्रेड करने और कैरी बीरपुर से चैनपुर भाया बिशनपुर पथ के छुटे हुए 1.75 किमी भाग को पथ निर्माण में शामिल करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा है। श्री आलम ने बताया की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उपरोक्त सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सीएम को सौंपा चौदह सूत्री मांगपत्र

× How can I help you?