किशनगंज/दिघलबैंक/ प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड के ब्रह्मटोला धनतोला में आगलगी से दो कमरे का एक घर जलकर राख हो गया है जहां घर मे रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। घटना की मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मटोला धनतोला निवासी महावीर मंडल के घर में गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गया।
जहां देखते ही देखते दो कमरे का एक घर जलकर राख हो गया। इस दौरान आगलगी के बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आगलगी से घर मे रखा कपड़ा,अनाज,आदि जलकर राख हो गया। वही आगलगी से हजारों का नुकसान बताया जा रहा है।





























