किशनगंज :बिजली टॉवर कंपनी के विरुद्ध किसानों ने किया प्रदर्शन

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के वार्ड नंबर 07 बभनगामा में बिजली टॉवर का पाइलिंग किया जा रहा है। जिसमें गाँव के किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो रही है।जिससे किसान नाराज हैं।इस मामले में किसानों को पहले से जानकारी नहीं दी गयी थी।बिजली टॉवर कंपनी द्वारा किसानों के खेतों में जबरन रास्ता बना दिया और किसानों की जमीन में बिजली टॉवर का पाइलिंग भी करना शुरू कर दिया है।

जिससे स्थानीय ग्रामीण किसानों में आक्रोश है।ज्ञात हो मामला टेढ़ागाछ प्रखंड का है जहाँ बिजली विभाग द्वारा हाई टेंशन लाइन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। टॉवर का निर्माण होने से खेत में लगी फसल के बर्बाद होने का आरोप लगाते हुए किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। मालूम हो की टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के वार्ड नंबर 07 स्थित बभनगामा गांव में 132 केवी अररिया- ठाकुरगंज विद्युत लाइन का निर्माण हो रहा है।

किसानों ने कहा की उनकी फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन अभी तक उनको मुआवजे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। किसानों ने कहा की उनकी मांग है कि पहले मुआवजा प्रदान किया जाए। उसके बाद काम करवाया जाए। स्थानीय किसानों में
पंचानन्द शर्मा ,संतोष शर्मा झरिलाल मंडल,रेजी लाल मंडल,अशोक ठाकुर, अशोक मंडल, जनार्दन शर्मा, बहादुर ठाकुर,अनिल मंडल, मोहन लाल मंडल सहित दर्जनों किसान शामिल थे। इधर बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

सबसे ज्यादा पड़ गई