किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
प्रखंड प्रशासन के द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है।उसी क्रम में
टेढ़ागाछ अंचल प्रशासन के द्वारा आज सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है ।मालूम हो की अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को अंचल प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को हटाया गया ।

अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया की अतिक्रमण वाद संख्या 1/22 – 23 के आलोक में चैनपुर में सार्वजनिक सड़क को अतिक्रमण कारियो द्वारा अतिक्रमण किए जाने को लेकर निर्देश प्राप्त हुआ था ।उन्होंने बताया की उदयानंद मंडल ,फुल कुमार मंडल निवासी चैनपुर थाना टेढ़ागाछ के द्वारा अस्थाई निर्माण करवाया गया था। जिसे आज हटवा दिया गया है साथ ही दुबारा अतिक्रमण नहीं किए जाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है।इस दौरान टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला,राजस्व पदाधिकारी नजमुल हसन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

