कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड क्षेत्र के बलिया चरघरिया चेकपोस्ट पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति कार से 77 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने चार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलिया चरघरिया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में मारुति कार संख्या बीआर 01 क्यूं 0503 से 77 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
साथ ही शराब तस्कर तौसीम आलम (22),मोनाजीर (29),दिलवर ( 21) और अफसर आलम सभी ग्राम रहिकापुर थाना श्रीनगर जिला पूर्णियां को गिरफतार कर बिहार मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



Author: News Lemonchoose
Post Views: 154