किशनगंज :एकतरफा मुकाबले में टारगेट क्रिकेट एकेडमी 35 रनों से विजयी, मोनू ग्वाला बने लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2022- 23 का आज ए डिवीजन का 16वां मुकाबला टारगेट क्रिकेट एकेडमी बनाम अल फतह किंग क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया ।

जिसमें टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए ।जिसमें शुभम ने 55 रन एवं मोनू ग्वाला ने नाबाद 39 रन एंव अभिजित ने 26 रनो का योगदान दिया ।

वही अल फतह की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने तीन विकेट एवं निखिल ने दो विकेट मुनाजिर ने 2 विकेट सुमित ने 1 विकेट एंव साहनवाज ने 1 हासिल किया।

162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल फतह 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी जिसमें आशीफ ने 36 रन एवं मुनाजिर ने 17 रनों का योगदान दिया वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए इनाम जमील ने 2 विकेट मोनू ग्वाला ने 2 विकेट मनिश ने 2 विकेट आयान ने 1 विकेट एंव राहुल ने 1 विकेट हासिल किया ।

नाबाद 39 रन एवं 2 विकेट लेने वाले मोनू ग्वाला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच मोनु ग्वाला को क्रिकेट प्रेमी बिंदु साह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर सुबीर रॉय एवं जयदीप राज थे। स्कोरर की भूमिका माशूक ने निभाई। उक्त जानकारी संयुक्त सचिव वीर रंजन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।

सबसे ज्यादा पड़ गई