किशनगंज :शराब के साथ बाइक सवार दो युवकों को किया गया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज / सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 180 एम एल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है। गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने ठाभागच्छ गांव के समीप की गई कार्रवाई के दौरान बीआर 37 एन 6523 नंबर की हीरो एच एफ डीलक्स बाइक को भी जप्त कर लिया।

बाइक सवार नावघाटा ठाकुरगंज निवासी हबलू सिंह पिता रामचन्द्र सिंह और कोडरमा झारखंड निवासी प्रकाश कुमार यादव पिता चंदर यादव के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई