किशनगंज /प्रतिनिधि
स्वामी विवेकानंद की जयंती हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है । स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा का स्त्रोत है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिजनों ने विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ज्ञान यज्ञ की ज्योति प्रज्ज्वलित किया।

युवा शक्ति ने देशभक्ति के नारे लगाए और राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया।
गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा स्वामी विवेकानंद ने अपने अपार ज्ञान से भारतीय संस्कृति और सभ्यता का परिचम पूरी दुनियां में फहराया। युवा दृढ़ संकल्प शक्ति से महान लक्ष्य को पाएं। बुलंद राष्ट्र का निर्माण करें। समूची दुनियां के नक्शे पर नया इतिहास रचें।
देश की निःस्वार्थ सेवा भाग्य को सौभाग्य में बदलती है। महान व्यक्तित्व के साथ दूसरों के प्रेरणास्त्रोत बना देती है। उसका सदियों बखान होता है।
जिला संयोजक सौरभ कुमार ने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा और शक्ति को पहिचानें, समय का सद्पयोग करें और देश को नई ऊर्जा प्रदान कर सतयुग की वापसी करें।
इस अवसर पर जिला संयोजक सौरभ कुमार परिव्राजक मदन लाल सिन्हा श्वेता सुमन स्वाधिका रीना पांडेय बिना देवी राजा पूनम मिश्रा गायत्री परिवार के परिजन मौजूद थे ।






























