एकल अभियान” के द्वारा मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती व अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

SHARE:


सुपौल।सोनू कुमार भगत

जिलें के किशनपुर एवं विद्यालय ग्राम फुलवरिया में स्वामी विवेकानंद जयंती और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस “एकल अभियान” के द्वारा मनाया गया। जिसमें प्रभात फेरी बच्चों के बीच में खेलकूद, गीत और भाषण की भी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

बच्चों को कलम और टोपी से सम्मानित किया गया जिसमें एकल अभियान के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग ग्राम स्वराज प्रमुख अनिरुद्ध प्रसाद यादव, अंचल अभियान प्रमुख सुमन कुमार, संच व्यास रमण शरण, सुशील कुमार, विवेक अजीत कुमार, आचार्या प्रीति कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई