देश :आईजीआई हवाई अड्डे पर 66 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की तस्करी की सिगरेट जब्त की गई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश/डेस्क 

दिल्ली सीमा शुल्क विभाग द्वारा  आईजीआई हवाई अड्डा से तस्करी का सिगरेट जप्त किया गया है ।मालूम हो कि । यात्री उड़ान संख्या ईके-510 के माध्यम से दुबई से दिल्ली लाया जा रहा था सिगरेट ।मालूम हो कि 13 लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक पकड़ी गईं सिगरेट को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए सामान का कुल मूल्य 66,60,000 रुपये (छियासठ लाख साठ हजार रुपये) है।13 भारतीय यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच अभी चल रही है।

देश :आईजीआई हवाई अड्डे पर 66 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की तस्करी की सिगरेट जब्त की गई