बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों के द्वारा जप्त देसी एवं विदेशी शराबों का किया गया विनिष्टिकरण। बताते चलें कि बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।जिसके तहत बिहार में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगा होने के कारण पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी है।इसी क्रम में जिले के विभिन्न थानों के द्वारा जब्त देशी एवम शराबों को विनिष्ट करने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना परिसर में आज शराब विनिष्टिकरण किया गया।
मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात मुमताज अहमद कृषि समन्वयक बहादुरगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर आज बहादुरगंज थाना परिसर में टेढ़ागाछ, सुखानी, उत्पाद विभाग, बहादुरगंज थाना,कोढोबाड़ी थाना के द्वारा विभिन्न कांडों के तहत जब्त सैकड़ों लीटर देशी एवम विदेशी शराब को आज जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर विनिष्ट करते हुए जमींदोज किया गया।
जहां मुख्य रूप से टेढ़ागाछ थाना द्वारा जब्त कुल 403.1 लीटर देशी शराब,सुखानी थाना क्षेत्र में जब्त तीन लीटर देशी शराब, कोढोबारी थाना क्षेत्र में जब्त 8.500देशी शराब,दिघलबैंक थाना क्षेत्र में जब्त देशी शराब लगभग 26 लीटर एवम विदेशी लगभग 19 लीटर एवम चुलाई 16 लीटर शराब, बहादुरगंज थाना क्षेत्र में जब्त विदेशी शराब 227.34 लीटर, देशी शराब 24 लीटर एवम चुलाई शराब तीन लीटर को उत्पाद विभाग में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार यादव,पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धार्थ कुमार,अरुण राम,सुरेश प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में विनिष्ट किया गया।
