
किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार दिव्यांग संघ BPWD संघ जिला कमिटी के जिलाध्यक्ष मनिन्द्र प्रसाद उर्फ पप्पू रौनियार, जिला सचिव श्याम गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी डॉo प्रदीप कुमार प्रधान, किशनगंज प्रखण्ड अध्यक्ष सईदुल, प्रखण्ड महिला प्रकोष्ठ के लीला देवी और सहयोगी रजनी देवी और मतीउर रहमान प्रखण्ड वार कमिटी गठन के क्रम में आज पौआखाली में मतीउर रहमान के आवास में दिव्यांगजनों के साथ सामुहिक बैठक की गई ।
उक्त बैठक में दिव्यांगजनो से सम्बंधित समस्याओं पर परिचर्चा हुई ।बैठक में कहा गया कि पेंशन और UDID कार्ड जो ऑनलाइन आवेदन तो हो जाता है परन्तु UDID कार्ड का कोई अता पता नही होता किसी को प्राप्त है और कोई इंतजार में है , उपरांत संघ के पदाधिकारीगण ठाकुरगंज प्रखण्ड प्रस्थान कर प्रखण्ड कार्यालय परिसर के कौशल विकास भवन में प्रखण्ड कमिटी का गठन करने के लिए सभा का आयोजन किया गया जहां दिव्यांग जन और उनके अभिभावकगण किशनगंज जिला कमिटी संघ के पदाधिकारियों का उत्साहित होकर स्वागत किया।
सभा को संघ के सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया और दिव्यांग एक्ट के बारे में और दिव्यांगजनो का अधिकारों से अवगत कराया। सभा के अंत मे दिव्यांगजण और उनके साथ आए अभिभावकों ने अपने अपने समस्याओं को रखा जिसमे ज्यादातर समस्या पेंशन रुक जाने का था साथ ही सभी दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने एक सुर में कम पेंशन मिलने को लेकर दुःख व्यक्त किया कहा सरकार को हम सभी निशक्तों पर जरा भी दया नही आती है अब 400 रुo से क्या होगा इस जमाने मे ? और जो भी थोड़े पैसे पेंशन के रूप में मिलते थे वो भी कभी मिलता है कभी बन्द हो जाता है, साथ ही बहुत सारे दिव्यांगजनो का UDID कार्ड अभी तक नही बना है, जिसके लिए जानकारी और हरसम्भव मदद करने के लिए BPWD संघ के पदाधिकारियों ने सबों को मदद करने का आश्वासन दिया प्रखण्ड कमिटी के गठन के उपरान्त प्रखण्ड के पदाधिकारियों के मदद से सारे दिव्यांगजनो को सहायता प्रदान किए जाएंगे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार प्रधान के द्वारा दी गई।
