कर्मनाशा नदी में डूबकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कर्मनाशा नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी। घटना युपी बिहार सीमा को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी की बतायी जाती है। नदी में शौच करने के बाद पानी छूने गये एक युवक की डूबकर मौत हो गयी। घटना के बाद घटनास्थल पर दुर्गावती थाने की पुलिस पहुंची और मामले में जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि नदी में डूबकर जिस युवक की मौत हुई है वह युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बरेजी गांव निवासी अमरजीत चौधरी का बेटा टुनटुन चौधरी है।

टुटुन चौधरी अपने ससुराल ककरैत गांव में आया था। जहां शौच करने के लिए युवक कर्मनाशा के पास गया था। शौच करने के बाद युवक नदी में पानी छूने गया। इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और पानी में डूब गया। पानी में डूबने से युवक की मौत हो गयी। इधर जैसे ही परिजनों को युवक के मौत की सूचना मिली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कर्मनाशा नदी में डूबकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम