Search
Close this search box.

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। देश के पहले गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वी जयंती पर जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। पटेल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में पटेल चौक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

गौरतलब हो कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक के मंत्री मोहम्मद जामा खां भी शामिल हुए उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके अलावा सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर कई गणमान्य शामिल हुए। इसके अलावा पटेल चौक पर संध्या में कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसमें कई प्रसिद्ध कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल

× How can I help you?