बिहार:वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द के विरुद्ध रची जा रही है साजिशें, साजिश से बाज आए सजिशकर्ता, नहीं तो होगा निर्णायक लड़ाई का शंखनाद : राजेश दुबे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट /सुनिधि प्रिया


पटना : प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के वरीय अतंर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा है कि पत्रकारों के लिए मजबूती के साथ लड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द के विरुद्ध साजिशें रची जा रही है। श्री दुबे ने कहा कि जबसे श्री गोविन्द सुपौल में रहकर पत्रकारिता कर रहे हैं वास्तविक पत्रकारिता ‘ की लाज बचाए हुए हैं। सच लिखने के कारण कई नेता, माफिया व पीत पत्रकारिता करने वाले पत्रकार लगातार उनके विरुद्ध साजिशें कर रहे हैं। आश्चर्य नहीं कि उनका मोबाइल गायब हो जाता है, ग्रुप में अश्लील तस्वीरें डालकर पुनः मोबाइल को उसी
जगह रख दिया जाता है।

देश-विदेश के पत्रकार हैं प्रवीण गोविन्द के साथ : राष्ट्रीय अध्यक्ष

वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे ने कहा है कि प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्री गोविन्द को छूने का मतलब जलती आग में हाथ देना है। हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि सजिशकर्ता साजिश से बाज आए अन्यथा ऐसे लोगों के विरोध में निर्णायक लड़ाई का शंखनाद किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री गोविन्द पाठकों को वास्तविक पत्रकारिता के तेवरों से परिचित करा रहे हैं।

यही कारण है कि वे माफिया टाइप लोगों को नहीं पच पा रहे हैं, दलाल के साथ ही भ्रष्टाचारी उनके ऊपर लगातार लगे हुए हैं। श्री दुबे ने कहा है कि श्री गोविन्द को छेड़ने वाले को हम छोडेंगे नहीं। प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल से जुड़े देश-विदेश के पत्रकार उनके साथ हैं। जरूरत पड़ने पर हमलोग माननीय न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।

बिहार:वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द के विरुद्ध रची जा रही है साजिशें, साजिश से बाज आए सजिशकर्ता, नहीं तो होगा निर्णायक लड़ाई का शंखनाद : राजेश दुबे