तस्करी का सामान भी भारी मात्रा में किया गया जप्त
रिपोर्ट :सागर चन्द्रा
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।जिसमें आए दिन जवानों को सफलता भी हासिल हो रही है ।उसी क्रम में पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 137 बटालियन बीएसएफ के बीओपी चकगोपाल के सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
गिरफ्तार भारतीय नागरिक की पहचान गणेश चंद्र सरकार (46 वर्ष) पिता-स्वर्गीय प्रफुल्ल चंद्र सरकार, ग्राम-बगड़िया, थाना-रानाघाट-2, जिला-नादिया (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है ।वही बांग्लादेशी नागरिक की पहचान सुपद सरकार (27 वर्ष) पिता-स्वर्गीय शीतल सरकार, ग्राम-रामरामा, पीएस-बगमारा, जिला-राजशाही (बांग्लादेश) के रूप में की गई है ।दोनो व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।
पकड़े गए दोनों नागरिकों को पीएस हिली को सौंप दिया गया।एक अन्य घटना में, शनिवार को, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के तहत भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 61 बटालियन बीएसएफ के बीओपी डिजीपारा के सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक नूरजमन मंडल (19 वर्ष) पिता-स्वर्गीय मोजफ्र मंडल, गा्रम-जमरैल (बाड़ के आगे), पीएस-पतिराम, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह 392 याबा टेबलेट को भारत से बांग्लादेष तस्करी करने की कोशिश कर रहा था । पकड़े गए नागरिक को जब्त याबा टेबलेट के साथ पीएस हिली को सौंप दिया गया हैं ।
बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की उपरोक्त के अलावा, 24 से 25 सितंबर 2022 तक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अंडर कमांड बटालियन के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया ताकि राष्ट्र विरोधी तत्त्वों द्वारा तस्करी के अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 11 मवेशी, 174 बोतलें फेंसेडिल, 392 याबा टेबलेट, 04 किलो गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किए गए ।सामानों की कुल कीमत 3,63,782/- रुपये है। वस्तुओं को बीएसएफ के जवानों ने जब्त कर लिया, जबकि तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।