Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा को लेकर टेढ़ागाछ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

रविवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीओ गन्नौर पासवान सीओ अजय चौधरी तथा थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीओ और थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।

पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी।वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल से लहरिया कट मारने वाले लोगों पर पैनी नजर रहेगी। अगर उस दौरान किसी भी वाहन चालक कागजात में कमी, बिना हेलमेट, त्रिपल लोडिंग के यातायात करते हैं तो उनकी वाहन जब्त कर ली जाएगी और जुर्माना के साथ दुर्गा पूजा के बाद ही छोड़ा जाएगा है।


मौके पर प्रखंड प्रमुख कैसर रज़ा, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी, मुखिया तसनिम अतहर, अबु बक्कर, मंजर आलम, मनोज यादव, उमेश यादव, पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम, हुमायूँ आलम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार, सांसद प्रतिनिधि शौकत अली, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साहिद आलम, मंदिर कमेटी सदस्य के साथ जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित रहें।

दुर्गा पूजा को लेकर टेढ़ागाछ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

× How can I help you?