कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा गांव के युवक की मौत सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के रामनगर के निकट मौत हो गई। युवक की पहचान कोटसा गांव के मुनव्वर अंसारी के बेटे वशीम अंसारी के रूप में हई है। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि युवक यूपी के रामनगर में एक किराये के मकान में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था। ड्यूटी समाप्त होने के बाद युवक अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से अपने रुम पर लौट रहा था।
इसी बीच यूपी के रामनगर के निकट पटनावा मोड़ के पास जीटी रोड के पास गुजरते समय सामने से आ रही एक अन्य दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी और इस घटना में वशीम अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं साथ रहे वशीम का साथ गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में चल रहा है।