भभुआ नगरपालिका गेट के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बुजूर्ग की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के भभुआ शहर में नगरपालिका गेट के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक 62 वर्षीय बुजूर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान भभुआ शहर के वार्ड संख्या तीन निवासी शंकर सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि 62 वर्षीय वृद्ध शंकर सिंह हर दिन की तरह आज भी सुबह में छह बजे शहर में टहलने निकले थे।

टहलते हुए शंकर सिंह एकता चौक गये और एकता चौ से लौटने लगे। इस बीच जैसे ही शंकर सिंह भभुआ नगरपालिका गेट के समीप पहुंचे कि पीछे से तेज गति से आ रहे कि अज्ञात वाहन के चालक ने धक्का मारते हुए भाग गया।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी और गंभीर रुप से घायल शंकर सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल में शंकर सिंह की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शंकर सिंह की मौत हो गयी।

भभुआ नगरपालिका गेट के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बुजूर्ग की मौत