लखीसराय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में जिले के 10 खिलाड़ी हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लखीसराय के गांधी मैदान में अवस्थित खेल भवन में विगत 27 अगस्त से छह दिवसीय चेस फॉर एवरीवन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय, कुल 51000/- रुपए की इनामी शतरंज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड, बिहार ,बंगाल सहित अपने देश के विभिन्न राज्यों से 200 से अधिक खिलाड़ी खेल रहे हैं। इन चुनिंदा खिलाड़ियों में से 103 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग भी प्राप्त है।

उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में अपने जिले के भी 10 खिलाड़ीगण यथा सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, रोहन कुमार ,प्रत्यूष कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह, मोहम्मद अमानुल्लाह ,अंशुमान राज ,धान्वी कर्मकार ,सूरोनोय दास एवं आयुष कुमार शामिल हो चुके हैं। मौके पर मौजूद टीम मैनेजर तथा इन खिलाड़ियों के कोच श्री कर्मकार ने जानकारी दी कि कुल 9 में से 7 चक्र के समाप्ति पर प्रत्यूष ने सारे 6.5 अंक, मुकेश 6 अंक, सौरभ 5.5 अंक, दिव्यांशु ,सूरोनॉय एवं रोहन 4.5 अंक, अंशुमान 4 अंक, मोहम्मद अमानुल्लाह 3.5 अंक, धान्वी एवं आयुष 3 अंक अर्जित कर लिया है।

इस प्रतियोगिता में अपना- अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल ,उदय शंकर दुबे ,मनीष जालान ,श्रवण कुमार सिंघल, अपूर्व कुंडू, मनोज गट्टानी, बिमल मित्तल ,अंकित अग्रवाल ,सुनील कुमार अग्रवाल ,डॉक्टर एमएम हैदर ,विनीत अग्रवाल ,दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, रबि राय, डॉ शेखर जालान, मंजू देवी दुग्गर ,अमृता साव ,आलोक कुमार, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, पदम जैन, मिथिलेश कुमार, ठाकुरगंज के कृष्ण कुमार राय ,पटना के केशव मजूमदार के साथ-साथ अन्य दर्जनों पदाधिकारियों ने भी अपने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

लखीसराय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में जिले के 10 खिलाड़ी हुए शामिल