कैमूर :रूपया छुट्टा करने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 हजार रुपये की ठगी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से पैसे निकालकर बाहर आये व्यक्ति से हुआ ठगी

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के मोहनिया शहर के वार्ड 16 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप पैसा छुट्टा करने के नाम पर 12 हजार रुपया ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले को मोहनिया शहर के वार्ड 12 निवासी संतोष कुमार ने थाना में शिकायत दर्ज करा बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 80 हजार रुपये निकाले कर बाहर निकले थे। तो एक आदमी आ कर बोला कि हमको 20 हजार रुपये का छुट्टा दे दीजिए।

इस बीच संतोष ने उक्त व्यक्ति को 16 हजार रुपये का एक बंडल दे दिया। इसके बदल ठग ने संतोष को एक नोट का बंडल दिया। ठग के दिये गये बंडल में केवल चार हजार रुपया ही था। चार हजार रुपये में ऊपर से 500 रुपये का नोट और उसके नीचे 100 रुपये का नोट और 20 रुपये का नोट था. इस तरह कुल चार हजार रुपये थे। जब तक पैसा गिनते तब तक ठग पैसा लेकर फरार हो गया।

इस तरह मुझे 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बैंक में जाकर सीसीटीवी कैमरा का जांच किया। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर ठग की पहचान कर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

कैमूर :रूपया छुट्टा करने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 हजार रुपये की ठगी,जांच में जुटी पुलिस