कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर थाना के पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से छापेमारी कर पांच शराबी तथा दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये शराबियों में चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के स्वर्गीय सलाखु खान का पुत्र चांद खान तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव बजडीहवां के महावीर बिंद का बेटा अरविंद कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव बजडीहवां के स्वर्गीय देवनाथ बिंद का पुत्र महावीर बिंद, भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव बजडीहवां के बलेश्वर प्रसाद बारी का पुत्र मुदीष बारी तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के चूआ गांव के रामनारायण बिंद का बेटा देवराज बिंद शामिल हैं।
वहीं पुलिस ने दूसरी तरफ दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये वारंटियों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव निबी के स्वर्गीय अकलू गोंड़ का बेटा भागवत गोंड़ व भागवत गोंड़ की पत्नी सावित्री देवी शामिल हैं। पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां सभी आरोपियों का पुलिस ने चिकित्सकों से मेडिकल जांच करावाया गया। इसके बाद उपरोक्त् सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी जानकारी भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने दिया।






























