कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ प्रखंड में इन दिनों रुक रुक कर हो रही बारिश के बावजूद लोग ऊमस भरी गर्मी से परेशान है। अब वैसे में घण्टे आधे घण्टे के हो रहे बिजली की कटौती से शहरवासियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। शाम के समय में बिजली कटने के चलते तो लोग और परेशान हो जा रहे हैं। जहां गर्मी से बिजली नहीं रहने से लोगों का आराम हराम हो गया है। वहीं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बिजली कटौती का सिलसिला बीते तीन से चार दिनों चल रहा है।
इधर बिजली कटते ही लोग पावर हाउस के सब स्टेशन में फोन लगाना शुरू कर दे रहे हैं। लेकिन वहां से भी लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। खासकर शाम के सात बजे के बाद बिजली सप्लाई की स्थिति बदतर हो जा रही है। रात के ग्यारह बजे तक बिजली की आवाजाही लगी रहती है। जिसके चलते सोने के बजाय लोग बिजली आने का इंतजार करते हैं। वहीं दिन में भी बिजली कटने से लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है।
बिजली विभाग भभुआ के शहरी जेई आनंद कुमार ने बताया कि शाम सात बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक ऊपर से ही कम बिजली की आपूर्ति मिल रही है। शाम के समय में शहर के लिए सात मेगावाट बिजली की आवश्यकता पड़ती है। इसके विरुद्ध महज पांच मेगावाट ही बिजली मिल रही है। यही वजह है कि प्राप्त आपूर्ति के अनुसार फीडरों में कम बिजली मिल रही है। कहा कि ऊपर से ही बिजली की आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है। सुधार होने के बाद लोड शेडिंग आदि की समस्या दूर हो जाएगी।
