मधेपुरा /प्रतिनिधि
बिहार के मधेपुरा जिले में शराब माफियाओं द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगो की मौत जबकि तीन लोगो के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मालूम हो कि मुरलीगंज प्रखंड अतर्गत परमानंदपुर गाँव में दर्जनों राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वही आपसी बर्चस्व को लेकर हुए इस गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि और दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हे सहरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी गांव के ही हैं, जो खुद नशेड़ी हैं और इसके कारोबार से भी जुड़े हैं ।
ग्रामीणों के मुताबिक 8-10 की संख्या में ये अपराधी देर रात से ही गांव में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर रहे थे । लेकिन लोग नजर अंदाज करते रहे।रविवार को देर रात करीब 11-12 बजे के बीच अपराधियों ने सबसे पहले मनीष कुमार को घेरकर उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। उसपर 10 गोली मारी गई, जिसमें से सात उसके शरीर में लगी। इस बीच गांव में हो रही इस घटना पर ग्रामीणों ने निकल कर विरोध शुरू किया। जिस पर अपराधियों ने रोकने वाले ग्रामीणों पर भी गोली चलाना शुरू कर दिया। मनीष की मौत मौके पर ही हो गयी वहीं बचाने आए तीन लोगों को भी गोली लगी है। जिसमें एक घटना में शामिल अपराधी का भाई अरुण यादव (45) भी बताया जाता है, जो बचाने के लिए गए थे उनकी भी मौत हो गई। जबकि सूधो यादव (44) और गणेश यादव (50) गोली लगने से घायल है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच की गई। एसपी ने बताया कि पूर्व के जमीनी विवाद एवं शराब के कारोबार को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।वही घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

