राशिफल :बुधवार ,25 मई 2022 का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते है आपके सितारे ,कैसा रहेगा आपका आज का दिन, मेष से मीन राशि तक का पूरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बुधवार, दशमी तिथि, कृष्ण पक्ष, विक्रम संवत 2079 आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें साथ ही शेयर भी जरूर करें । फेसबुक, टि्वटर ,कू एप्स , डेली हंट पर भी न्यूज लेमनचूस उपलब्ध है। आप वहां भी हमें फॉलो करके हर दिन की राशि पंचांग के साथ साथ तमाम खबरें पढ़ सकते हैं ।

प्रस्तुति / ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष राशि:आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको प्रेम का साथ मिलेगा.आपके स्वास्थ्य की स्थिति ठीक रहेगी.भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें।धैर्यशीलता में कमी आएगी। बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में किसी विशेष प्रयोजन से विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

वृष राशि: आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आप प्रेम एवं संतान को लेकर चिन्तित रहेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. गृह कलह करने से बचें.रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। आय में वृद्धि होगी। परन्तु परिश्रम की अधिकता रहेगी।

मिथुन राशि: आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम में कलह की सम्भावना है. अपने संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकता है। पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है।






कर्क राशि :आज के दिन आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन संतान को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा. पूंजी का निवेश रोक कर रखें.यात्रा पर जा सकते हैं। मन परेशान रहेगा। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। अपनी भावनाओं को वश में रखें। पिता का सानिध्य मिलेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।

सिंह राशि: आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. अत्यधिक खर्च करने से बचें.वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। खर्चों की अधिकता रहेगी। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे।

कन्या राशि : आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको प्रेम एवं व्यापार का पूरा साथ मिलेगा. आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ मध्यम रहेगा. दिन कुटुम्बों से ना उलझें.आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे। नौकरी में इच्छाविरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में अनुकूल स्थितियां रहेंगी। सुखद समाचार मिलेगा।






तुला राशि : आज के दिन आपके जीवन में शुभता बनी रहेगी. आपको व्यापारिक लाभ मिलेगा. आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें.मित्रों का सहयोग मिलेगा। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। मानसिक शान्ति रहेगी ।

वृश्चिक राशि :आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन सिर दर्द व नेत्र पीड़ा से परेशान रहेंगे. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. संतान की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें.भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

धनु राशि : आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपकी आय के नवीन श्रोत बनेंगे. आपको प्रेम का साथ मिलेगा। सिरदर्द को हल्के में ना लें.लंबे समय से रुके हुए काम बनेंगे। आय के नए स्रोत विकसित होंगे।






मकर राशि : आज के दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. राजनैतिक लाभ मिलेगा. आपके प्रेम एंव संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। क्रोध के अतिरेक से बचें। आय की स्थिति में सुधार होगा।

कुंभ राशि :आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका व्यापार पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी.आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

मीन राशि:आज के दिन आपके स्वास्थ्य एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. आपका व्यापार ठीक रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश ना करें.घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। परिवार का साथ मिलेगा। वस्त्रों आदि के प्रति रुझान बढ़ सकता है। धैर्यशीलता में कमी आएगी।







नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश और अपने शहर से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

राशिफल :बुधवार ,25 मई 2022 का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते है आपके सितारे ,कैसा रहेगा आपका आज का दिन, मेष से मीन राशि तक का पूरा हाल