महानंदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत, 24 घंटे बाद एसडीआरएफ ने शव को किया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शवों की बरामदगी के बाद परिजनों में मची चीख पुकार ।

विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने संवेदना की व्यक्त

किशनगंज /रणविजय

ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत खारुदह स्थित भेरभेरी महानन्दा घाट में सोमवार के दिन नहाने के दौरान पानी में डूबकर लापता हुए तीनों युवकों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार के दिन बरामद करने में सफलता पायी है। जिस कारण प्रशासन ने राहत की बड़ी सांस ली है। एसडीआरएफ की टीम सोमवार के शाम को ही घटनास्थल में पहुंच गई थी। जो मंगलवार के अहले सुबह से ही युवकों की खोज में लगी थी।






उधर नदी से बरामद तीनों शव की शिनाख्त शौकत नदीम उर्फ चांद बाबू पिता साकिर हुसैन उम्र 22 वर्ष,मो0 इस्कार पिता समशुल हक, उम्र 19 वर्ष,मो0तौफीक पिता फारूक उम्र 16 वर्ष तीनों साकिन बारहमनी पंचायत खारुदह के रूप में हुई है। इधर इस सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साथ ही पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि मृतकों के परिजनों द्वारा अगर किसी तरह की लिखित शिकायत मिलती है तो उक्त मामलें में निश्चित कार्रवाई की जाएगी। इधर पानी से एक एक कर शवों के बरामदगी के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक बच्चों के माता पिता दहाड़ मारकर रो बिलख रहे थें जहाँ हर एक आँखें नम थी।बताते चलें कि सोमवार के दिन घटित इस हृदय विदारक घटना को लेकर प्रशासन की टीम सोमवार से ही घटनास्थल पर कैम्प किए हुए थे।




ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत तथा पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम शवों के मिलने तक सक्रिय रहे।विदित हो कि बीते सोमवार को दोपहर करीब एक बजे खारुदह पंचायत अन्तर्गत भेरभेरी घाट के समीप महानन्दा नदी में नहाने गए छः लड़कों में तीन लड़के नदी में डूब गए थे,जबकि बाकी तीन लड़के नदी में तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। पानी में डूबे युवकों की तलाश सोमवार से ही प्रशासन की निगरानी में की जा रही थी। घटना के बाद सूचना मिलने के उपरांत ही मौके पर स्थानीय विधायक सऊद आलम,एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल का दौरा कर डूबे लड़कों की तलाश शीघ्र कराए जाने हेतु प्रयासरत थे। राजद विधायक सऊद आलम ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सम्वेदना व्यक्त की है। और प्रशासन से शीघ्र आश्रितों को आपदा मुआवजा की राशि प्रदान करने की मांग की है।




महानंदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत, 24 घंटे बाद एसडीआरएफ ने शव को किया बरामद