शर्मशार:मौलवी ने छात्रा को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की ,पुलिस ने आरोपी मौलवी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

जिले के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मौलवी ने अपनी 14 वर्षीय छात्रा को हवश का शिकार बनाने की कोशिश की। गत 14 फरवरी की रात जब पीड़िता शौच करने के लिए अपने घर के निकट स्थित बांसझाड़ जा रही थी तो पूर्व से घात लगाए बैठे साबिर मौलवी ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म करने की चेष्टा करने लगा।






हालांकि पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के कमरखोद बेलबाड़ी निवासी आरोपी साबिर मौलवी को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस घृणित कुकृत्य के बाद भी कुछ स्थानीय छुटभैये नेताओं ने पंचायती कर मामले को रफादफा करने की कोशिश की। मामले को लेकर गत 13 मार्च को मध्य विद्यालय कमरखोद में पंचायती की गई। लेकिन भरी पंचायत में ही आरोपी मौलवी के दबंग परिजनों ने पीड़िता के पिता और चाचा की पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी साबिर भी गांव से फरार हो गया।






घटना के बाद आरोपी के परिजन मामले को रफादफा करने के लिए पीड़िता के आबरू की कीमत लगाने लगे। लेकिन पीड़िता इंसाफ की मांग पर अड़ गई और गुरुवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 20/22 दर्ज कर ली गई। केस दर्ज होने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आरोपी साबिर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में किया जा रहा है।







शर्मशार:मौलवी ने छात्रा को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की ,पुलिस ने आरोपी मौलवी को किया गिरफ्तार