पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा की वो आखरी गेंद तक खेलेंगे और इस्तीफा नही देंगे। वही उन्होंने कहा की मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ है और मुझे आज किसी चीज की ज़रूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।पीएम इमरान ने कहा पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं ।उन्होंने कहा जब मैंने 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा।
अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा ।इमरान खान ने कहा 8 मार्च को एक विदेशी देश से हमें मैसेज आता है जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं। और अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा।वही उन्होंने कहा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त का सामना करना पड़ेगा ।इमरान खान ने कहा कि अमेरिका का हिमायती बनना मुशर्रफ की बड़ी गलती थी।मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर हूं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ लड़ा और उसने ही प्रतिबंध लगा दिए। उन्होंने कहा कि मैं भारत या किसी और से विरोध नहीं चाहता।इमरान खान ने कहा कि रविवार को वोट डाली जाएगी। इस रविवार को इस मुल्क़ का फैसला होने वाला है कि ये मुल्क़ अब किस तरफ जाएगा।उन्होंने कहा की क्या वही गुलाम नीति, भ्रष्ट लोग जिन पर 30 साल से भ्रष्टाचार के आरोप हैं ।
इमरान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता मौजूदा दौर में मीर जाफर और मीर सादिक हैं।ये हमें गुलाम बनाना चाहते हैं।बता दे की इमरान खान की पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद उनकी कुर्सी खतरे में है ।