कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिलें के भभुआ शहर मे वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कैमूर जिले के भभुआ शहर के एकता चौक पर करणी सेना व राजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया । बता दें कि भोजपुर के जगदीशपुर नगर में वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की हत्या के विरोध में भभुआ एकता चौक पर आगजनी और विरोध प्रदर्शन किया गया । किले की सुरक्षाकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई से जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।
हत्या के आक्रोश में करणी सेना द्वारा भभुआ में एकता चौक पर विरोध किया गया और नीतीश कुमार मुर्दाबाद,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लागए गए। वहीं इस विरोध प्रदर्शन में ज़िलापरिषद् सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि जब बिहार के गौरव 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही वीर कुँअर सिंह का ही परिवार सुरक्षित नहीं है ,बिहार में तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेंगे,विकास सिंह ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों को 302 के तहत केश दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा जाए ।
वहीं करणी सेना कैमूर ज़िलाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा की आरोपी पुलिसवालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। नहीं तो आगें करणी सेना पूरे बिहार में उग्र आंदोलन करेगी और विवश हो जाएगी कानून हाथ में लेने के लिए करणी सेना जो कहती है वही करती है।इस विरोध प्रदर्शन में राजपा के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह राठौर,राजपा प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रिंस सिंह,करणी सेना उपाध्यक्ष बाला जी,करणी सेना युवा अध्यक्ष प्रिंस सिंह,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।