Search
Close this search box.

एसवीपी कॉलेज में पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाएगी निशुल्क कोचिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

5 अप्रैल तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययन के लिए छात्र 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र निदेशक डॉ सीमा पटेल ने बताया कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के लिए छात्र 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे बैंकिंग पुलिस एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आवेदन के बाद चयन के लिए प्रवेश परीक्षा भी होगी। एसबीपी कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्रा आवेदन कर सकते है।

इच्छुक छात्र नूतन परीक्षा भवन सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के इतिहास विभाग और जिला कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ वहीं छात्र छात्रा आवेदन कर सकते हैं जो पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं। आवेदन के साथ मैट्रिक, इंटर और स्नातक का प्रमाण पत्र, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। आवेदन के बाद निशुल्क प्रशिक्षण के लिए छात्रों का चयन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी उसके बाद मेधा सूची बनाई जाएगी।











एसवीपी कॉलेज में पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाएगी निशुल्क कोचिंग

× How can I help you?