कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
लिच्छवी भवन में फारोग ए उर्दू सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन डी एम नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने किया।उर्दू निदेशालय राजभाषा विभाग पटना एवं जिला उर्दू कोषांग कैमूर के सौजन्य से लिच्छवी भवन में फरोग ए उर्दू सेमिनार का आयोजन किया हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला,पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, डीआरडीए निदेशक अजय कुमार तिवारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में द्वितीय राजभाषा उर्दू की तरक्की एवं विस्तार पर चर्चा के साथ मुशायरा का भी आयोजन हुआ।जिसमें स्थानीय शायर शंकर कैमुरी, शराफत नाज, तबराक हुसैन, डॉक्टर अतहर इमाम,कुतुबुद्दीन तन्हा आदि ने अपने कलाम से नवाजा। मंच संचालन खुर्रम साहब ने किया।राजभाषा कोषांग की ओर से उर्दू अनुवादक मोहम्मद इमरान, नवाजिश अली मजहर अली के साथ जिले के उर्दू शिक्षक शामिल हुए।