कोरोना की वजह से दो साल बाद कैमूर जिला स्थापना दिवस और बिहार दिवस का होगा भव्य आयोजन

SHARE:

17 मार्च को जिला स्थापना दिवस 22 मार्च को बिहार दिवस कार्यक्रम के लिए उप विकास आयुक्त कुमार गौरव की अध्यक्षता में हुई बैठक

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कोरोना की वजह से दो साल बाद कैमूर जिला स्थापना दिवस और बिहार दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा।जिला पदाधिकारी कैमूर के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस समारोह 17 मार्च एवं बिहार दिवस समारोह 22 मार्च के आयोजन के तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई।जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।जो सुबह 6 बजे समाहरणालय से शुरू होकर अखलासपुर बस स्टैंड , हवाई अड्डा, पटेल चौक,एकता चौक भभुआ होते हुए मुक्ताकाश मंच तक किया गया है।






स्थापना दिवस के अवसर पर 17 मार्च 2022 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जाएगा।शिक्षा विभाग द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन 14 मार्च को विद्यालय स्तर पर,15 मार्च को प्रखंड स्तर पर एवं 17 मार्च को जिला स्तर पर किया जाएगा।खेलकूद ,कुश्ती इत्यादि खेलो में जिला के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा।बिहार दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।बैठक में वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ एवं नगर पंचायत मोहनिया इत्यादि लोग उपस्थित थे।






सबसे ज्यादा पड़ गई