बिहार :आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने मामा साधु यादव को ललकारा,कहा रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..!

SHARE:

पटना :आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के निशाने पर उनके मामा साधु यादव अा चुके हैं ।तेज प्रताप यादव ने आज ट्वीट कर अपने मामा को ना सिर्फ आड़े हाथो लिया बल्कि खुली चुनौती भी दे डाली है ।दरअसल पूरा मामला तेजस्वी और रचेल की नई नई हुई शादी से जुड़ा हुआ है ।शादी में नहीं बुलाने से नाराज़ मामा साधु यादव ने सवाल उठाया था जिसके बाद तेजप्रताप ने जमकर खरीखोटी सुनाई है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करके मामा साधु यादव को ललकारा है। उन्होंने कंश मामा कह कर मामा साधु यादव को जम कर खरी खोटी सुनाई है।

प्रताप ने अपने ही अंदाज में लिखा है कि रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!


मालूम हो कि तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने उनकी शादी पर अंगुली उठाते हुए शुक्रवार को कहा था कि  समाज के बाहर की लड़की से शादी करना ठीक नहीं है।

एक अन्य ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा है कि हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया। हमारी माँ-बहनों की इज़्ज़त को सरेआम बेइज़्ज़त करने वाले उस “कंस” को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी माँ का दुध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ। या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर हीं दिखा दें!

गौरतलब है कि साधु यादव ने कहा था कि तेजस्वी ने सब चौपट कर दिया। उसको राजयोग था, लेकिन सब खत्म हो गया। उसका उस लड़की से पुराना संबंध था।साथ ही कहा था कि आरजेडी को उन्होंने सींचा है और अन्य धर्म की लड़की के साथ शादी करके तेजस्वी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है यही नहीं साधु यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ भी अभद्र भाषा का उपयोग किया था । अब यह मामला कहा तक जाता है यह देखने वाली बात होगी ।फिलहाल जदयू और बीजेपी को एक मौका तो मिल ही गया है आरजेडी परिवार को घेरने का ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई