किशनगंज :बस पड़ाव स्थित शौचालय में घुस कर लड़की के साथ खलासी ने दुष्कर्म का किया प्रयास ,खलासी की जम कर हुई धुनाई,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने आरोपी खलासी को लिया हिरासत में

शराब के नशे में था खलासी

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।ताज़ा मामला बस पड़ाव में स्थित शौचालय का हैं जहां शौच के लिए गई एक लड़की को शौचालय में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश एक बस के खलासी द्वारा की गई।लड़की किसी तरह दरवाजा खोल कर भागने में सफल रही।जिसके बाद बाहर निकल कर लड़की ने शोर मचाया तब जाकर लोगों ने खलासी को पकड़ा और उसकी जम कर पिटाई की गई ।

पीड़ित लड़की ने बताया कि वो शौच के लिए गई थी तभी बस का खलासी पीछे से पहुंच गया और उसने दरवाजा बंद कर दिया एवं उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।लड़की ने बताया कि किसी तरह वो उसे धक्का देकर बाहर निकली जिससे उसे चोट भी लगी है। वहीं स्थानीय लोगो एवं लड़की के भाई ने खलासी को जम कर पीटा और थाना ले गए है ।आरोपी को लोगो ने पुलिस के सौंप दिया है।आरोपी खलासी पटना से किशनगंज चलने वाली बस में काम करता है ।जबकि खलासी का कहना है कि वो पढ़ा लिखा नहीं है और गलती से महिला शौचालय में घुस गया था ।वहीं बताया जाता है कि खलासी शराब के नशे में था ।पुलिस द्वारा आरोपी खलासी का मेडिकल जांच करवाया गया है ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :











किशनगंज :बस पड़ाव स्थित शौचालय में घुस कर लड़की के साथ खलासी ने दुष्कर्म का किया प्रयास ,खलासी की जम कर हुई धुनाई,जांच में जुटी पुलिस