देश /डेस्क
सीडीएस जनरल विपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली के बरार स्क्वायर में दिवंगत जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई।मालूम हो कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी।अंतिम संस्कार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , एनएसए अजित डोभाल ,तीनों सेना के प्रमुख सहित कई राजनेता और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे ।अंतिम संस्कार के दौरान सशस्त्र सेनाओं के विभिन्न रैंकों के कुल 800 सैन्यकर्मी मौजूद रहें।
जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैनिकों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय ने जनरल रावत अमर रहे, भारत माता की जय , वंदे मातरम के नारों के बीच नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
Post Views: 160