बिहार पंचायत चुनाव:नवादा के हिसुआ में 60%एवं नरहट में 58.92% हुआ मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वोटिंग में महिला मतदाता रही अव्वल

चुनाव को लेकर सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम

जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन के नौवें चरण में जिला नवादा में सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिसुआ प्रखंड के 142 और नरहट प्रखंड के 151 कुल 193 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष , पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हुआ। आज भी महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया, यद्यपि उनकी मतदाता सूची में संख्या पुरुषों से कम है लेकिन मतदान में उन्होंने बढ़-चढ़कर उत्साह से सम्मिलित हुई।आज 5:00 बजे तक मतदान की समाप्ति के उपरांत हिसुआ प्रखंड में 60.08% मतदान हुआ ,जिसमें पुरुष मतदाता 58. 13% और महिला मतदाता 62.04% ने मतदान किया।

मतदान केंद्र का निरीक्षण करते डीएम एवं अन्य






इसी प्रकार नरहट प्रखंड में 58.92% मतदान हुआ इसमें पुरुष 55. 75% और महिला मतदाताओं का योगदान 62.09% रहा। पहले की अपेक्षा आज भी महिला मतदाताओं का योगदान पुरुष मतदाता से अधिक रहा। जिलाधिकारी डॉ यशपाल मीणा ने दोनों प्रखंडों के 45 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए तथा उपस्थित अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए और पल-पल की गतिविधियों पर रखे पैनी नजर। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज हिसुआ प्रखंड के हादसा, चित्ररघाटी कैथिर, काशीबीघा ,विजयनगर बढौना, भदरसेनी, वेल्लारू और नरहट प्रखंड के नरहट बाजार, शेखपुरा ,कूशा, ओलीपुर, खंनवा आदि स्थलों के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए।श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिलाधिकारी के साथ करते रहे। सभी सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से फर्जी मतदाताओं पर रखी जा रही थी कड़ी नजर।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार पंचायत चुनाव:नवादा के हिसुआ में 60%एवं नरहट में 58.92% हुआ मतदान