भभुआ जिला परिषद भाग 3 के युवा प्रत्याशी अभिषेक कुमार तिवारी उर्फ ट्विंकल के प्रचार प्रसार में युवाओं का दिखा हुजूम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला परिषद भभुआ भाग 3 के युवा प्रत्याशी अभिषेक कुमार तिवारी उर्फ ट्विंकल तिवारी के द्वारा क्षेत्र में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है उनके प्रचार प्रसार में काफी संख्या में युवा अपने दमखम के साथ लगे हुए है युवाओं का कहना है कि अभिषेक कुमार तिवारी उर्फ टिंकल के द्वारा लगातार हम लोगों का सहयोग किया जाता है किसी भी जरूरत किसी भी समस्या के आने पर जैसे हम लोग उनको याद करते हैं वह बगैर विलंब किए हम लोगों की सेवा में हाजिर रहते हैं उनके द्वारा क्षेत्र में किसी भी घटना दुर्घटना मे घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना एवं अस्पताल में उन्हें इलाज का समुचित व्यवस्था कराना यह सभी कार्य उनके द्वारा किया जाता है हम लोगों के हर सुख दुख में हम लोगों के साथ खड़े रहते हैं युवा हैं युवाओं को लेकर उनके मन में काफी कुछ करने की ललक है ।






इसलिए हम सभी युवा उनके साथ हैं और उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं युवाओं ने कहां की हम लोग गांव-गांव में जाकर अपने युवा साथियों से यह अपील कर रहे हैं कि युवा भाई को हम लोग जिला परिषद सदस्य बनाए जो हमारे हर एक कार्य में हमारे साथ खड़ा रहे वही जिला परिषद प्रत्याशी अभिषेक तिवारी उर्फ ट्विंकल ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा में लगातार समर्पित रहता हूं और आगे भी समर्पित रहूंगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा, खेल, रोजगार की समुचित व्यवस्था एवं क्षेत्र के विकास के लिए चुनावी मैदान में आया हूं अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो विकास करके अपने क्षेत्र का नाम कैमूर ही नहीं पूरे बिहार में रोशन करने का काम करूंगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि आप लोग अपना बहुमूल्य वोट देकर एक बार सेवा का अवश्य मौका दें.

















भभुआ जिला परिषद भाग 3 के युवा प्रत्याशी अभिषेक कुमार तिवारी उर्फ ट्विंकल के प्रचार प्रसार में युवाओं का दिखा हुजूम