भभुआ भाग 3 के जिला परिषद प्रत्याशी कपिल मुनि पांडेय को मिल रहा लोगों का अपार जनसमर्थन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे:

जिले में पंचायती चुनाव जारी है 8 चरण का चुनाव हो चुका है। जिसके नतीजे भी आ चुके हैं पंचायती चुनाव में परिवर्तन की लहर देखी जा रही है. इसी क्रम में अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशी प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत लगा दिए है. वही भभुआ भाग 3 के जिला परिषद प्रत्याशी कपिलमुनि पांडेय उर्फ मुनि जी को लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. लोगों का कहना है कि बहुत से लोग सिर्फ चुनाव में ही आते हैं लेकिन कपिल मुनि पांडेय के द्वारा लगातार लाचार, असहाय, गरीब लोगों की सेवा कई साल पूर्व से ही की जाती रही है.




इसीलिए इस बार हम लोग कपिल मुनि पांडेय को अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताने का काम करेंगे ।जिससे हमारे क्षेत्र का विकास हो सके. वही बातचीत के क्रम में कपिल मुनि पांडेय ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाती रही है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चिकित्सा के क्षेत्र में हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के क्षेत्र में हो मैं बढ़-चढ़कर के लोगों की सेवा में तत्पर रहता हूं. उन्होंने कहा कि बहुत से विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा रही है वही स्कूलों में ऑनलाइन नामांकन को लेकर उन्होंने सवाल उठाया कि भभुआ में विद्यालय हैं जहां पर एक विद्यालय में एनसीसी की व्यवस्था है ।

जबकि दूसरे विद्यालय में एनसीसी की व्यवस्था नहीं है ऐसे में जो छात्र एनसीसी पढ़ना चाहते हैं ऑनलाइन के माध्यम से अगर उन्हें गैर एनसीसी कॉलेज में उनका नामांकन हो जाता है तो वे एनसीसी की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं इसलिए जो विद्यार्थी जिस क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनके इच्छा के अनुसार उस विद्यालय में उन्हें दाखिला मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो जिला परिषद की बैठक में मेरा पहला सवाल छात्रों के ऑनलाइन शिक्षा में हो रही असुविधा, स्वास्थ्य एवं सरकार की योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार का सवाल खड़ा करुगा और इसके लिए लड़ाई लडूंगा. मेरी सोच है कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है उसे धरातल पर शत-प्रतिशत उतारा जाए जिससे नीचले पायदान पर खड़े आदमी को उसका लाभ मिल सके. वहीं उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आप लोग हमें सेवा का मौका दें ताकि मैं भभुआ भाग 3 में विकास करके पूरे जिले ही नही बल्कि पूरे बिहार को दिखा दूं कि विकास कैसे किया जाता है.











भभुआ भाग 3 के जिला परिषद प्रत्याशी कपिल मुनि पांडेय को मिल रहा लोगों का अपार जनसमर्थन