किशनगंज :पोठिया प्रखंड में उम्मीदवारों द्वारा किया जा रहा है आदर्श आचार संहिता का उलंघन,निर्वाची पदाधिकारी ने कहा होगी सख्त कारवाई

SHARE:

किशनगंज /इरफान

 पोठिया प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को होने वाले 22 पंचायतों के चुनाव की तैयारी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है, वही चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन करते हुए देखा जा रहा है । वही दुसरी ओर अधिकारी भी आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कठोर कार्रवाई की बात कह रहे है, प्रखंड के पहाड़कट्टा, पनासी,कोलथा, शीतलपुर, छतरगाछ, भोटाथाना, रायपुर जहांगीरपुर,परलाबाड़ी, दामलबाड़ी आदि पंचायतों के चौक चोराहे पर बिजली पोल एवं बिना इजाजत के मकान मालिकों के निजी संपत्ति पर उम्मीदवारों का पोस्टर, सरकारी संपत्ति पर पोस्टर चिपका हुआ दिख रहा है।






आपको बताते चले कि अंचल अधिकारी निश्चल प्रेम ने प्रमुख जगह से सभी तरह के राजनीति बैनर पोस्टर हटाने की बात कही है , उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी अदित्य प्रकाश ने निर्देश दिया है कि अगर कही भी आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो उनपर तुरंत कार्रवाई करें । जिला अधिकारी ने यह भी कहा है कि सरकारी बिल्डिंग एंव बिजली पोल पर या किसी भी सरकारी संपत्ति या सरकारी भवन के उपर अगर किसी प्रत्याशी का पोस्टर बैनर लगा हुआ पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों के द्वारा आदेश आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है ।फिर भी उम्मीदवारों द्वारा माईकिंग कर रहे गाड़ियों का क्षेत्र सीमा और समय सीमा का पाबंद नहीं है।वहीं पूरे मामले पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम ने कहा कि पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष आरिज एकहाम को जांच कर कारवाई की बात कही गई है ।जिनके द्वारा भी सरकारी संपत्ति पर पोस्टर लगाया गया है कारवाई की जाएगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









सबसे ज्यादा पड़ गई