Search
Close this search box.

शिक्षक ने शराब के नशे में किया बार बालाओं के साथ डांस,वीडियो वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार में शराब को लेकर लगातार कारवाई की जा रही है ।बावजूद इसके लोगो में कानून का डर नहीं दिख रहा है ।ताज़ा मामला नवादा जिले का है ,जहा एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

उक्त वीडियो एक शादी समारोह का है जिसमें बार बालाओं का न केवल डांस हो रहा है बल्कि सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर न केवल डांस कर रहे हैं बल्कि नोटों की गड्डीयां उङा रहे हैं । पूरे मामले में पुलिस मौन साधे बैठी है । यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री शराब मामले में गंभीर हैं।बताया जाता है कि सीतामढी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में रविवार को बारात आयी थी ।






उक्त बारात में बार बालाओं का प्रोग्राम था । जाहिर है जब बार बालाओं का डांस हो तो निश्चित तौर पर वीडियो बनेगा ही।

सो न केवल वीडियो बनाने का कार्य हुआ बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया ।उक्त वीडियो में रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार न केवल शराब के नशे में धुत हैं बल्कि बार बालाओं के साथ डांस भी करते देखे जा रहे हैं ।

ऐसे में शराब बंदी की पोल खुल रही है । पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान तक नहीं लिया जा रहा है ।वीडियो वायरल होने के बाद लोग ऐसे शिक्षक पर कारवाई की मांग कर रहे हैं।

नोट :तस्वीर की हम आधिकारिक पुष्टि नहीं करते ।











शिक्षक ने शराब के नशे में किया बार बालाओं के साथ डांस,वीडियो वायरल

× How can I help you?