नवादा : डीजे लगे प्रचार वाहन को एसडीओ ने किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में पंचायत चुनाव जारी है और बड़ी संख्या में लोग पंचायत चुनाव लड़ रहे है । प्रशासन द्वारा भी चुनाव शांति पूर्ण रूप से हो उसके लिए व्यापक पैमाने पर व्यवस्था की गई है । चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन करने वाले हैं प्रत्याशियों के खिलाफ भी जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।

मालूम हो कि रोक के बावजूद बिना अनुमति के डीजे बजा रहे डीजे को वाहन सहित अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती ने आज कादिरगंज बाजार में जप्त किया है। प्रचार वाहन आतीग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए खड़े राजेश कुमार की है जो उनके लिए चुनाव प्रचार का काम कर रहा था ।वाहन को जप्त करने के बाद राजेश कुमार पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कादिरगंज ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा : डीजे लगे प्रचार वाहन को एसडीओ ने किया जप्त