• जिले में 28 अक्टूबर को चलेगा कोविड टीकाकरण महा-अभियान
• टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को दिया जायेगा वैक्सीन
• आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगी प्रेरित
छपरा : जिले में कोविड वैक्सीनेशन से वंचित लाभार्थियों के लिए गुरूवार को टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया जायेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्य एवं जिला स्तर पर अनुश्रवण किया जायेगा। टीकाकरण के सघन अनुश्रवण के लिए राज्य स्तर पर पदाधिकारियों को जिला आवंटित किया गया। सारण में अनुश्रवण के लिए राज्य स्तर आरकेएसके कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास को जिम्मेदारी दी गयी है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। टीकाकरण अभियान के प्रबंधन एवं संचालन के लिए आवंटित जिले में अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ हीं सिविल सर्जन के द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारियों को प्रखंड आवंटित किया गया है।
वार्ड स्तर पर किया जायेगा टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के बीच पूर्व की तरह बेहतर आपसी समन्वय का होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के आधार पर पंचायत व वार्ड स्तर पर टीकाकरण मामले की गहन समीक्षा करते हुए सभी पंचायतों में सत्र का आयोजन किया जायेगा। पूर्ण आच्छादन के बाद सत्र को अन्य दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाये। ताकि बेहतर उपलब्धि प्राप्त की जा सके।
सर्वे में चिन्हित किये गये टीकाकरण से वंचित लोग:
सर्वे के जरिये टीका के पहले डोज से वंचित लोग, दूसरे डोज के लाभार्थियों की पहचान, टीका लेने के इच्छुक व इंकार करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया है। विशेष अभियान के तहत आंकड़ों के आधार पर बचे हुए लोगों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाना है।
घर-घर जाकर किया जायेगा प्रेरित:
सर्वे में जो लोग छुट गये हैं। उनके घरों में जाकर एक बार फिर से संपर्क किया जायेगा। यदि उनमें से किसी लाभुक ने अपना घर बदल लिया है, तो उनसे फोन से संपर्क कर टीके की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जायेगी। साथ ही, जिन लोगों ने टीके की एक भी डोज नहीं ली है, उनसे संपर्क कर उन्हें टीका लेने के लिये मोबलाइज करते हुये टीकाकरण शिविर तक ले जायेगा। ताकि, उनका भी टीकाकरण समय पर पूरा कराया जा सके।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले..अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता तेजस्वी,एक बिहारी सब पर है भारीलालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी को किया था गिरफ्तार :तेजस्वी मुजाहिद आलम के समर्थन में तेजस्वी ने मांगा वोट किशनगंज /राजेश दुबे लाल कृष्ण आडवाणी को हमारे पिता लालू … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित तमाम बड़े नेता रहे मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण कार्यक्रम रविवार को पटना के कैलाशपति मिश्र मण्डल के अंतर्गत बूथ नं 393 स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामनपटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड … Read more
- टेढ़ागाछ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ … Read more
- नहाए खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, छठ व्रतियों ने लगाई आस्था की डुबकीलोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि … Read more
- छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल, नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व ,कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रतसंवाददाता:रणविजय छठ महापर्व की तैयारियां अपने चरम पर है आज छठ महापर्व का प्रथम दिन है और आज अहले सुबह छठ व्रती नदियों में जाकर सबसे पहले स्नान किया फिर … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर जुमलेबाजी करने का लगाया आरोप,महागठबंधन को बताया कौरवों की सेनाबिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद नेता लालू यादव के ऊपर तीखा हमला किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को जुमला बाज बताते हुए कहा कि … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 26 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से … Read more
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी … Read more
- एसएसबी एवं राहत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह पर चलाया गया जागरूकता अभियानगलगलिया/दिलशाद एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडंगा एवं गैर सरकार संस्था राहत , किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता सत्र … Read more
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, मतदाताओं से की बातचीतठाकुरगंज (किशनगंज) प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रवण … Read more
- किशनगंज:पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार कांड संख्या 124/25 , 122/25 के आरोपी मोहम्मद कुर्बान उर्फ अगवा फ़ुलवासा थाना पहाड़कट्टा निवासी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। … Read more
- किशनगंज:मवेशी लूट मामले में नामजद आरोपी मंजर को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने मवेशी लूट के मामले में नामजद आरोपी मंजर को शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी सागर कुमार … Read more
- ‘छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह’”खगड़िया में अमित शाह ने कहा 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली,लालू राबड़ी की सरकार आई तो बिहार में आयेगा जंगल राज डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में राजग गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा । … Read more
- किशनगंज के दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालो का लगा तांतामोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न … Read more





























